About Samaaj Sattaa : समाज सत्ता के बारे में
समाज सत्ता की स्थापना: अश्विन शुक्लपक्ष दशमी; विक्रम संवत 2081 (12 अक्टूबर, 2024)
समाज सत्ता के उद्देश्य:
(1) निःशुल्क शिक्षा (2) निःशुल्क चिकित्सा (3) सबको रोजगार

समाज के लिए, समाज के द्वारा, समाज का शासन
समाज सत्ता के बारे में : About Samaaj Sattaa
समाज सत्ता – देश का एकमात्र ऐसा संगठन, जिसका उद्देश्य शासन (सरकार) में समाज की वास्तविक भागीदारी सुनिश्चित करना है। यह संगठन अपने उद्देश्यों को लेकर बहुत पहले से कार्य करता रहा है। परंतु समाज सत्ता की औपचारिक स्थापना अश्विन शुक्लपक्ष दशमी; विक्रम संवत 2081 (12 अक्टूबर, 2024) के दिन भारत की राजधानी नई दिल्ली में की गई।
समाज सत्ता का लक्ष्य है : समाज के लिए, समाज के द्वारा, समाज का शासन। हर भारतीय को स्वाभिमान के साथ जीवन जीने का अधिकार दिलाना और राज सत्ता में समाज सत्ता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यथासंभव प्रयास करना हमारा उद्देश्य है।
समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने की दिशा में हम निरंतर कार्य कर रहे हैं। हमने विभिन्न मंचों से ‘जल, जंगल, जमीन, जीव और जगदीश’ सहित समाज के लोगों के अधिकारों के लिए लगातार अपनी आवाज उठाई है।
About Samaaj Sattaa Organisation
समाज सत्ता का उद्देश्य
समाज सत्ता भारत का एकमात्र ऐसा संगठन है, जिसका उद्देश्य देश और समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहे भ्रष्टाचार को पूर्णतः समाप्त करना है। हमारा लक्ष्य है कि शासन में समाज के अंतिम व्यक्ति तक की भागीदारी सुनिश्चित हो।
हम निरंकुश राज सत्ता के ऊपर समाज सत्ता और धर्म सत्ता का अंकुश लगाने के लिए यथासंभव प्रयास में जुटे हैं। हमने विकास के नाम पर हो रहे विनाश को रोकने और मानव तथा प्रकृति दोनों पर केंद्रित विकास की अवधारणा को अपना मूल-मंत्र बनाया है।
समाज सत्ता के उद्देश्यों के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
प्रकृति केंद्रित विकास
प्रकृति केंद्रित विकास (Nature Focused Development) के इन तीन शब्दों पर यदि ध्यान दें, तो स्पष्ट हो जाता है कि विकास होना है, परंतु प्रकृति को मूल में रखते हुए। यहां विकास का विशेषण है “प्रकृति केंद्रित”। अब विकास के नाम पर केवल मानव केंद्रित विकास और प्रकृति का विनाश करने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जा सकती।
परंतु सबसे पहले यह जानना आवश्यक है कि वर्तमान शासन (सरकार) और आम नागरिकों की दृष्टि में अब तक विकास किसे समझा जाता रहा है। तो इसका सरल सा उत्तर यह है कि विकास को इस रूप में समझा जाता रहा है जैसे किसी चीज में वृद्धि हो जाए।
प्रकृति केंद्रित विकास के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
About Samaaj Sattaa And Politics
समाज सत्ता द्वारा वैकल्पिक राजनीति का सिद्धांत
समाज सत्ता के लिए वैकल्पिक राजनीति (Alternative Politics) का मतलब केवल राजनीति के क्षेत्र में एक नया विकल्प प्रदान करना ही नहीं है, बल्कि वैकल्पिक राजनीति का मतलब है दशकों पहले से राजनीति में जो गिरावट आई है, उसमें गुणात्मक सुधार करते हुए राजनीति को मूल्यों और मुद्दों की पटरी पर पुनः स्थापित करना।
आज के समय में देश के नागरिक ‘भय, भूख और भ्रष्टाचार’ जैसी भयंकर समस्याओं से जूझ रहे हैं। वर्तमान राजनीति में दशकों से आती जा रही गिरावट और नैतिकता की कमी इन समस्याओं का मूल कारण है। यही कारण है कि हमारे देश में ‘जल, जंगल, जमीन, जीव और जगदीश’ की अवधारणा भी लुप्त होती जा रही है। इसलिए समाज सत्ता आपके सामने मौजूदा राजनीति का विकल्प लेकर आई है।
वैकल्पिक राजनीति के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
प्रेरणा और नेतृत्व
हमारी प्रेरणा – भारत माता। समाज सत्ता का स्पष्ट मत है कि हमारे लिए सर्वोत्तम प्रेरणा हमारी ‘भारत माता’ ही हैं। हमारे हर कार्य के पीछे भारत माता ही प्रेरणा स्रोत होती हैं और हमारा हर कार्य भारत माता को ही समर्पित है। भारत माता हर राष्ट्रवादी भारतीय के हृदय के साथ ही कण-कण में बसी हैं।
सामान्य तौर पर लोग किसी व्यक्ति को अपनी प्रेरणा समझते हैं। परंतु हर व्यक्ति में अपने गुण और अवगुण अवश्य समाहित होते हैं। यही कारण है कि समाज सत्ता ने ‘भारत माता’ को अपनी प्रेरणा का मुख्य स्रोत माना है क्योंकि यह एक ऐसी माता है, जिसमें मात्र गुण ही गुण हैं, कोई अवगुण नहीं।
समाज सत्ता की प्रेरणा और नेतृत्व के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारा सहयोग करें:
अपने कार्यों और विचारों के साथ भारत को वास्तव में ‘भारत’ बनाने, मौजूदा राजनीति की दशा और दिशा सुधारने और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध समाज सत्ता को अपना कार्य सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है।

कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।