हमारे उद्देश्य : Our Goals
समाज सत्ता की स्थापना: अश्विन शुक्लपक्ष दशमी; विक्रम संवत 2081 (12 अक्टूबर, 2024)
समाज सत्ता के उद्देश्य:
(1) निःशुल्क शिक्षा (2) निःशुल्क चिकित्सा (3) सबको रोजगार

समाज के लिए, समाज के द्वारा, समाज का शासन
समाज सत्ता के उद्देश्य : Goals Of Samaaj Sattaa
Our Goals
समाज के लिए, समाज के द्वारा, समाज का शासन
समाज सत्ता – देश का एकमात्र ऐसा संगठन, जिसका उद्देश्य शासन (सरकार) में समाज की वास्तविक भागीदारी सुनिश्चित करना है। हमारा लक्ष्य है : समाज के लिए, समाज के द्वारा, समाज का शासन। हर भारतीय को स्वाभिमान के साथ जीवन जीने का अधिकार दिलाना और राज सत्ता में समाज सत्ता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यथासंभव प्रयास करना हमारा उद्देश्य है।
समाज को स्वस्थ, संतुलित और विकासशील बनाए रखने के लिए प्रकृति और पर्यावरण का भी स्वस्थ और संतुलित होना आवश्यक है। इसके लिए विकास के नाम पर हो रहे विनाश को रोकना होगा। मानव केंद्रित विकास के स्थान पर प्रकृति केंद्रित विकास की अवधारणा पर व्यापक रूप से बल देना आवश्यक है।
Our Goals – Samaaj Sattaa
भ्रष्टाचार समाप्त करने की कार्य-योजना
शासन के हर स्तर पर मौजूद भ्रष्टाचार देश और समाज को दीमक की तरह खोखला करने में लगा है। यह देश और समाज के चेहरे पर एक कोढ़ के रूप में चिपक-सा गया है। इस कारण समाज में आर्थिक असंतुलन बढ़ता जा रहा है।
मध्यवर्ग और निम्नवर्ग लगातार गरीबी के दलदल में जकड़ता जा रहा है और कुछ गिने-चुने उच्च आय वर्ग के लोग अपने लाभ के लिए शासन और समाज का दोहन करने में जुटे हैं। अमीरों और गरीबों के बीच की खाई लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस खाई को पाटना आवश्यक है।
इसका सबसे बड़ा कारण भ्रष्टाचार है, जिसे समाप्त करने में किसी भी राजनीतिक दल और सरकार ने रुचि नहीं दिखाई है। समाज सत्ता के पास भ्रष्टाचार को जड़-मूल से समाप्त करने की पूरी कार्य-योजना तैयार है। इसके लिए देश में समाज की सत्ता का निर्माण करके इस कार्य-योजना को धरातल पर लाना होगा।
Our Goals For Country
भारत को वास्तव में ‘भारत’ बनाना
समाज सत्ता का स्पष्ट विचार है कि देश को भय, भूख और भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए सबसे पहले भारत को वास्तव में ‘भारत’ बनाना होगा। एक ऐसा भारत, जो ‘जल, जंगल, जमीन, जीव और जगदीश’ की अवधारणा के अनुरूप हो। एक ऐसा भारत, जो आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध, शक्तिशाली और स्वावलंबी बने। समाज सत्ता एक ऐसे भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।
हमारा स्पष्ट मानना है –
सबके लिए निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क चिकित्सा और रोजगार।
दूर करेंगे भय, भूख और भ्रष्टाचार, सबको मिलेगा पूरा अधिकार॥
यह तभी संभव है, जब वर्तमान में प्रभावी निरंकुश ‘राज सत्ता’ के ऊपर ‘समाज सत्ता’ और ‘धर्म सत्ता’ का अंकुश लगे। इसलिए समाज सत्ता ‘समाज के लिए, समाज के द्वारा, समाज का शासन’ की अवधारणा के साथ राज सत्ता के ऊपर समाज की सत्ता लागू करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
Our Goals For Hindustan
देश और समाज का हित सर्वोपरि
हमारी सैद्धांतिक अवधारणा – समाज के लिए, समाज के द्वारा, समाज का शासन – स्पष्ट करती है कि किसी भी लोकतंत्र के प्रभावी और न्यायपूर्ण तरीके से कार्य करने के लिए शासन (सरकार) को देश और समाज के हितों को सर्वोपरि रखना आवश्यक है।
समाज के लोग ही जनप्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं और चुने गए जनप्रतिनिधियों का दायित्व अपने मतदाताओं के हितों को सर्वोपरि रखते हुए उन्हें शासन तक पहुंचाना होता है। यदि जनप्रतिनिधि अपने मतदाताओं और उनके हितों की उपेक्षा करते हैं, तो मतदाताओं के पास उन जनप्रतिनिधियों को वापस बुलाने का अधिकार होना चाहिए।
Our Goals For Representatives
समाज को भूलने की परंपरा की समाप्ति
शासन तंत्र की कार्यप्रणाली समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए ही निर्धारित की जानी चाहिए। वर्तमान में शासन में बैठे राजनेता केवल उन लोगों के हितों की रक्षा करना अपना दायित्व समझ बैठे हैं, जिन्होंने राजनीतिक, आर्थिक अथवा अन्य प्रकार से उनकी सहायता की हो। इस परंपरा को समाप्त करके देश और समाज हित को सर्वोपरि रखना होगा।
समाज द्वारा चुने गए समाज सत्ता के जनप्रतिनिधि पूर्ण रूप से समाज और देश के प्रति निष्ठावान और उत्तरदायी होंगे। समाज सत्ता के जनप्रतिनिधियों का मूल उद्देश्य जनप्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित होने और फिर समाज को भूल जाने की अनैतिक परंपरा को जड़-मूल से समाप्त करना होगा।
Our Goals For Ending Discrimination
भेदभाव के बिना सबको सम्मान की रोटी, कपड़ा और मकान
समाज सत्ता का उद्देश्य भारत में एक ऐसे समाज की सत्ता, यानी लोकतांत्रिक राज्य को स्थापित करना है, जिसमें हर नागरिक को किसी भी प्रकार के भेदभाव के बिना सम्मान की रोटी, कपड़ा और मकान सुलभ रूप से उपलब्ध हो। भय, भूख और भ्रष्टाचार दूर करने की हमारी कार्य-योजना को लागू करते ही हमारा उद्देश्य धरातल पर उतरता दिखने लगेगा।
हमारा दृष्टिकोण हमारी संस्कृति को समाहित करते हुए पारंपरिक और आधुनिक ज्ञान के साथ आधुनिक विज्ञान पर आधारित होगा। हमारा लक्ष्य भारत की परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों के साथ ही विश्व के अनुभव और ज्ञान के बीच सामंजस्य बैठाते हुए भारत को फिर से विश्व शक्ति बनाने का प्रयास करना है। साथ ही भारत को एक बार फिर विश्व गुरु के पद पर प्रतिस्थापित करना हमारा एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है।
Our Goals & Criteria For Development
समाज सत्ता के लिए विकास का पैमाना
समाज सत्ता ने भारत के हर आम नागरिक के ‘अधिकार और हित’ को सुरक्षित करना अपना प्राथमिक लक्ष्य बना रखा है। हमारे हर कार्य में भारत और समाज के हित को सर्वोपरि रखा गया है। हमारी संस्कृति, प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण हमारे मूल सिद्धांतों में शामिल है।
हमें ‘जल, जंगल, जमीन, जीव और जगदीश’ की अवधारणा पर आगे बढ़ने के साथ ही आधुनिकता और वैज्ञानिकता को अंगीकार करते हुए भारत को पुनः विश्व शक्ति और विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने का अपना लक्ष्य पूरा करना है। इसके लिए समाज सत्ता के साथ ही समाज में मौजूद प्रत्येक नागरिक को पूरी ईमानदारी के साथ आगे आना होगा।
Our Goals For Environment
विकास के नाम पर विनाश की समाप्ति
समाज सत्ता ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि हमारे लिए राष्ट्रीय विकास का मानदंड अपनी संस्कृति, प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण पर आधारित होगा। विकास का हर कार्य केवल मानव-केंद्रित न होकर मानव और प्रकृति दोनों पर केंद्रित होगा।
हमारा उद्देश्य भय, भूख और भ्रष्टाचार को दूर करते हुए सभी को निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क चिकित्सा और रोजगार उपलब्ध करवाना है। गरीबों के उत्थान की दिशा में देश के हर हाथ को योग्यतानुसार काम और उसका पूरा-पूरा दाम दिलाना हमारा लक्ष्य है।
Our Goals For Ending Infiltration
घुसपैठ और परिवारवाद
समाज सत्ता के दृष्टिकोण में हर घुसपैठिया हमारे देश के लिए एक आक्रमणकारी है। प्रत्येक घुसपैठिए का उद्देश्य भारत के नागरिकों के लिए उपलब्ध संसाधनों और अधिकारों पर अवैध रूप से कब्जा करना और भारत को खोखला करना है। समाज सत्ता घुसपैठियों की पहचान करके उन्हें कठोरतम दंड देने और फिर वापस भेजने के लिए प्रतिबद्ध है।
वर्तमान में मौजूद केंद्रीकरण, व्यक्तिवाद, परिवारवाद, जातिवाद और बाजारवाद की व्यवस्था को बदलते हुए विकेंद्रीकरण, विविधीकरण और स्थानिकीकरण की भारत-परस्त व्यवस्था का निर्माण करना समाज सत्ता का उद्देश्य होगा। व्यक्तिवाद, परिवारवाद और जातिवाद की कुत्सित एवं अनैतिक परंपरा को समाप्त करके समाज सत्ता के साथ भारतवाद की परंपरा को स्थापित करना हमारा परम लक्ष्य है।
यह भी पढ़ें: समाज सत्ता द्वारा वैकल्पिक राजनीति का सिद्धांत
हमारा सहयोग करें:
अपने कार्यों और विचारों के साथ भारत को वास्तव में ‘भारत’ बनाने, मौजूदा राजनीति की दशा और दिशा सुधारने और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध समाज सत्ता को अपना कार्य सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है।

कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।